Categories: EDITOR A

दीपोत्‍सव पर 75 हजार दीये जलाकर शहीदों को कि‍या गया नमन, सैकड़ों लोगों ने उतारी मां नारायणी की आरती*

Spread the love
FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया

पनियहवा घाट/कुशीनगर: आजादी के अमृत महोत्सव एवं दीपावली के पूर्व संध्या पर छितौनी बगहा रेल सह सड़क पुल के समीप स्तिथ मां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर 75 हजार दीप प्रज्वलित कर आजादी के लिए अपना जीवन समर्पण करने वाले अमर शहीदों के प्रति श्रधांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम हजारों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह में मां नारायणी के प्रति श्रद्धा एवं उत्साह देखने लायक था, माताएं बहनें लोक गीतों को गुनगुनाते हुए दीपों को सजाने,रंगोली बनाती हुई उत्साहित नज़र आ रही थीं। बगही धाम के मंथन पूज्य संत श्री विश्वम्भर नाथ जी महाराज के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम आयोजक नमामि गंगे विभाग ने सह संयोजक एवं मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज पाण्डेय ने कहा देश के वीर सपूत देश की सीमा पर देश की रक्षा की खातिर दिवाली या कोई भी पर्व अपने परिवार से दूर रहकर मनाते हैं। शहीद सैनिकों के सम्मान में दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम पर जलाना पर्व की सार्थकता साबित होगी। उन्ही को समर्पित यह भव्य दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है।यह पहली बार है कि शालीग्रामी, सदानीरा मां नारायणी के तट पर यह अलौकिक छटा देखने को मिल रहा है। यह महोत्सव हमारे लिए भारत माता के उन सभी बलिदानियों के प्रति श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करने का एक समारोह है। पूज्य महंथ श्री विश्वम्भर दास ने कहा कि यह ऐसा पावन अवसर है जिसमें देवता भी दीपक जलाने के लिए स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो मनुष्य सच्चे मन से नारायणी की अराधना करता है, जिसका घर दीपक से जगमगाता रहता है और भक्त पूजन में दान-पूजन करते हैं देवता उनके घर में जाकर हर मुराद पूरी करते हैं। कार्यक्रम में पधारे पूज्य संत रामनयन दास के अनुसार सदानीरा नारायणी के किनारे दीप जलाने, स्नान व दान-पुण्य करने से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है।
इस दिव्य अवसर पर बालक दास जी , कुंजबिहारी जी,राम पुर करखाना के विधान सभा प्रभारी प्रवीन गुंजन , वृजेश मिश्रा मण्डल अध्यक्ष नौरंगिया, धर्मेंद्र राव,रोशनलाल भारती, सन्तोष तिवारी प्रधान संघ जिला अध्यक्ष कुशीनगर, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के जिला संयोजक महेन्द्र पांडेय , विश्मबर दास मंहत बगही धाम, मंहत रामनयन दास , चुनाव प्रचार प्रसार के जिला संयोजक विजय मिश्रा जी, नमामि गंगा के जिला संयोजक सुनील दुबे , वरिष्ठ भाजपा नेता बद्रीनाथ तिवारी , पूर्व प्रधान अनिल सिंह, पूर्व प्रधान गिरिजानन्द सिंह, पूर्व चेयरमैन विजय तुलस्यान, शैलेश दुबे, संतोष सिंह, बगहीधाम के मंडल महामंत्री फतेह बहादूर दुबे, नौरंगिया मंडल महामंत्री पप्पू सिंह, खड्डा मण्डल महामंत्री प्रभाकर पाण्डेय, नर्वदा पाठक , अनुराग प्रताप सिंह, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा, विकास सिंह, विवेक मिश्रा, वृजेश पाण्डेय, गंगा सागर सिंह, नथुनी कुशवाहा, राभुज प्रधान, सुनील प्रजापति, कर्मवीर साहनी, चन्द्रशेखर कुशवाहा जी मनीष चतुर्वेदी, उदयभान गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

FacebookFacebookXXRedditRedditLinkedinLinkedinPinterestPinterestMastodonMastodonMixMixWhatsappWhatsapp
amitrekha2006

Recent Posts

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी

बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…

2 days ago

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी मे पीस रही जनता

72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…

2 days ago

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी मिसाल

आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…

2 days ago

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…

2 days ago