तमकुही राज पुलिस चौकी की पुलिसिया कारनामा उजागर
मंगलवार को सायंकाल 7:30 बजे 2सितम्बर को छेड़खानी के आरोप में 3 लोगों को अपाचे गाड़ी सहित जबरदस्ती उठाकर चौकी ले गई तमकुही राज पुलिस
महिला का नाम पूछने पर पुलिस वालों ने एक पत्रकार को दे दी धमकी कहा कि पुलिस चौकी चलो नाम बता दूंगा
अमिट रेखा /तमकुही राज/ कुशीनगर
मंगलवार के दिन शंकर 7:30 बजे के लगभग ओवर ब्रिज के पास सम उर रोड तमकुही राज पुलिस चौकी के दो पुलिसकर्मी एक अपाची पर सवार 3 लोगों को सरजीत गुप्ता के दुकान के सामने रोक कर आरोपित करते हुए कहा कि साले तुम लोग बाजार में एक लड़की को छेड़खानी किया है सालो पुलिस चौकी चलो तब तक भीड़ इतनी जुट गए उसी में अमित रेखा के पत्रकार तहसील प्रभारी ने सवाल किया कि साहब वह कौन सी लड़की है जिसको छेड़े हैं क्या उसने कंप्लेन दिया है इस पर वह सिपाही आग बबूला हो गया दूसरा सिपाही चौकी इंचार्ज को फोन किया चौकी इंचार्ज मैं फोर्स पीएससी के साथ घटनास्थल पहुंचकर तीनों लोगों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गए आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है कि कौन सी लड़की है जिसको यह तीनों लड़कों ने छेड़ा है लड़कों का ब्यान है कि हमने किसी को नहीं छेड़ा है लेकिन चौकी पर तैनात दो सिपाही इतने उतावले हैं कि किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है पत्रकार को भी धमकी दे दिए कि तुम चौकी चलो तुमको सारी बात बताएंगे यह तमकुही राज में किसी की सम्मान इज्जत बचने वाली नहीं है इसकी जांच कप्तान साहब के माध्यम से कराए जाने की अति आवश्यकता है इस प्रदेश में किसी शरीफ की इज्जत पत्रकारों की इज्जत इस चौकी तमकुहीराज क्षेत्र में बचने वाली नहीं है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र