December 22, 2024

नरहवाँ अचरज दुबे में मनरेगा पार्क का हुआ शिलान्यास

Spread the love

नरहवाँ अचरज दुबे में मनरेगा पार्क का हुआ शिलान्यास

अमिट रेखा/अरविंद कुमार तर्कशील/जंगल नौगावा /कुशीनगर
दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत नरहवां अचरज दुबे गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा मनरेगा पार्क बनवाया जा रहा है। जोकि मनरेगा पार्क बन जाने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। मनरेगा पार्क बनाने के लिए विधि विधान के तहत पूजा अर्जुन कर मनरेगा पार्क का काम शुरू कराया गया है। वही ग्राम प्रधान रिंकी देवी पत्नी सोनू जायसवाल ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क बनाने के लिए जमीन प्रयाप्त हैं ।जो मानक के हिसाब से पार्क का काम शुरू कराया गया है।ग्राम प्रधान पति सोनु जयसवाल व ग्राम पंचायत सदस्य व काफी सख्यां मे ग्रामीण मौजूद रहे।

103860cookie-checkनरहवाँ अचरज दुबे में मनरेगा पार्क का हुआ शिलान्यास