अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज/कुशीनगर। तरया सुजान थानाक्षेत्र स्थित गांव भटवलिया नं0 एक निवासी अधिवक्ता जाबिर अली की जमीन पर, अवैध कब्जेदारों से सांठ-गांठ कर अवैध कब्जा कराने और अधिवक्ता को फर्जी मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी देने का आरोप चौकी प्रभारी तमकुही राज राजकुमार बरवार पर लगा है।
कल दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को हुई बार एसोसिएशन की आपात बैठक मे बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता जाबिर अली ने बताया कि मेरी ज़मीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंच मैंने अवैध कब्जा रोकवा दिया। अवैध कब्जेदारों की साज़िश में शामिल कस्बा चौकी प्रभारी तमकुही राज ने मुझे चौकी पर बुलवाया। चौकी प्रभारी ने मेरा पक्ष जानने की कोई कोशिश नहीं कि उल्टे पुलिसिया रोआब दिखाते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गम्भीर मुकददमे में फंसा जेल भेजने की धमकी दी। दुसरे दिन चौकी प्रभारी द्वारा भेजे गये कांस्टेबल धनराज ने मेरे दरवाजे पर पहुंच,मेरी अनुपस्थिति मे मेरी पत्नी को अभद्र भाषा में घुड़की धमकी दिया। अधिवक्ता का आरोप है कि चौकी प्रभारी की अवैध कब्जेदारों से सांठ-गांठ है। चौकी प्रभारी ने जमीन पर कब्जा कराने और मेरी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी है।
कल मंगलवार को मामले की जानकारी होने पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने आपात बैठक बुलाया। जरिये मोबाइल,अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव द्वारा थानाध्यक्ष तरया सुजान को पूरे मामले से अवगत करा आरोपी चौकी प्रभारी और सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की अपेक्षा करते हुए एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी तमकुही राज को देकर आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की गई।
साथी अधिवक्ता के अपमान से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष अशोक राय और महामंत्री उमेश वर्मा के नेतृत्व मे हड़ताल की घोषणा कर प्रशासन को चेतावनी दिया कि दि0 29 अक्टूबर तक यदि आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बार एसोसिएशन तमकुही और पूरे जिले के अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय, अमरनाथ सिंह, आर एन पांडेय, प्रदीप लाल श्रीवास्तव,अजय राय सहित बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत