October 10, 2024

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल- पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा केसरवानी लॉज में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन

Spread the love

सेवरही नगर स्थित केसरवानी लॉज में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन आयोजित

प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल- पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा
अमिटरेखा/ कृष्णा यादव तहसील प्रभारी/तमकुही राज/कुशीनगर

सेवरही नगर स्थित केसरवानी लाँज मे समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन संपन्न हुआ। सभा के संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नन्दकि शोर मिश्र ने कहॉ कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अभी तक प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा किए गए घोषणा का कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया। समाज के प्रबुद्ध जनों को अब अपनी ज़िम्मेदारी को संभालते हुए आगे आना होगा और सरकार को समूचित जवाब 2022 में देना होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव बालकृष्ण मिश्र ने कहॉ कि महंगाई व वादाखिलाफी से आमजन में त्राही मची हुई है। प्रबुद्ध जनों को इन सब दिक्कतों पर आमजन के बीच रखनी होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा जय त्रिपाठी ने कहॉ कि वर्तमान सरकार ने अराध्य देव भगवान परशुराम को महापुरूष बताकर घोषित अवकाश को रद्द कर दिया जिससे ब्राह्मण समाज के अंदर रोष व्यापत है। कार्यक्रम का संचालन नन्दा पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय लाल श्रीवास्तव, डॉ०बीके मिश्र, दयाशंकर दूबे, आयुष तिवारी, रणविजय द्विवेदी, राजकुमार चौबे, राहुल मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, विजय तिवारी, प्रिंस तिवारी, रवि दूबे, रूपेश तिवारी, सतिश मिश्र, पंकज मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

103740cookie-checkप्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल- पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा केसरवानी लॉज में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन