November 12, 2024

      82 वर्षीय बुजुर्ग मजदूर की मौत

Spread the love

थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमिट रेखा बघौचघाट , देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेल्ह्मा पश्चिम टोला पर एक बुजुर्ग व्यक्ति 82 वर्षीय की अचानक मौत हो गई। मौत का पता नही चल सका तो सूचना थाना को दी गई। थाना बघौचघाट की पुलिस ने बुजुर्ग की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बनरही निवासी विदेशी पुत्र इन्द्राशन एक मजदूर है वह ग्राम सभा बेल्ह्मा में मजदूरी करने गए थे। वह काम कर अपनी प्यास बुझाने हेतु नल से पानी पिये । पानी पीने के बाद कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई। जिसकीं सूचना बघौचघाट पुलिस की दी गई सूचना पाकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय अपने सुरक्षा बल के साथ पहुचे तथा मौके का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

 

 

157510cookie-check      82 वर्षीय बुजुर्ग मजदूर की मौत