December 23, 2024

Spread the love


 *अमिट रेखा अजय कुमार सिंह*अयोध्या
शिक्षामित्र  रेगुलर एम.ए किया है रेगुलर शिक्षामित्र का कार्य किया है उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई बीएसए साहब का कहना है कि हमारे यहां नियम दूसरा है जिसका ऑडियो हो रहा है वायरल लेकिन हो नहीं र ही कोई कार्रवाई मामला बेलखरनाथ धाम ब्लॉक श्रीनाथ पुर का है योगी सरकार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नहीं है कोई डर एक तरफ जहां योगी सरकार फर्जी अध्यापकों को हटाया जा रहा है वहीं प्रतापगढ़ बीएसए द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है कहीं से किसी भी प्रकार की ना छुट्टी लिया था उसको मिला है पूरा मानदेय ग्राम शिक्षक द्वारा मामला आपके प्रतापगढ़ जनपद का है बीएसए का ऑडियो साथ में जबकि एक बार शिक्षामित्र के पद पर शिकायत करने के बाद शिक्षामित्र बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन पुणे बीएसए ऑफिस के बाबू रोहिणी के द्वारा रिश्वत लेकर पुनः फिर रख दिया गया अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है बीएसए साहब को फोन लगाओ तो फोन नहीं उठाते हैं ना फोन लगाने और डर है कहीं ऑडियो वायरल हो जाए कैसे हैं खौफ योगी सरकार में शिक्षा विभाग में समझ में नहीं आ रहा है मामला प्रतापगढ़ जनपद बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय श्रीनाथ पुर का है रेगुलर एंड इरेगुलर सैलेरी एक साथ दोनों काम कैसे इसका जवाब भी ऐसे साहब के जवान पर नहीं आ रहा है वही फैजाबाद के जिले के बीएसए साहब कह रहे हैं कि अगर छुट्टी लेता है कोई तब उसको रखा जाएगा वह भी बीए तक मान्य है प्रतापगढ़ बीएससी कह रहे हैं कि फैजाबाद का मामला से अलग है प्रतापगढ़ का मामला जबकि शासन ने की विषय है कि शिक्षा एक ही फिर भी आला अधिकारियों ने अपने कान में जूं तक नहीं रेंग रही है अभी तक बर्खास्त होने के बाद कैसे रखा गया विद्यालय में उसका स्पष्टीकरण भी नहीं दिया जा रहा हैAttachments area

53550cookie-check