कच्ची शराब कारोबारियों पर फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय ने कसी नकेल
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज : फरेंदा तहसील क्षेत्र के अल्हदीया महदेवा उर्फ घोड़सारे में कच्ची शराब कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकेल तोड़ी भट्ठी’ नष्ट की लहन –
आपको बता दें कि – फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के निर्देश पर फरेंदा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घोडसारे में कच्ची शराब के विरुद्ध दबिश देकर 42 कुंतल लहन नष्ट किए साथ ही साथ 65 लीटर कच्ची शराब बरामद किए।
आबकारी स्पेक्टर रवि विद्यार्थी के साथ फरेन्दा कोतवाल गिरिजेश उपाध्याय एस आइ विशाल सिंह पुलिस बल के साथ अल्हदिया महदेवा उर्फ घोड़सारे में सूचना पाकर पहुंची फरेंदा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़ तोड़ छापेमारी कर 42 कुंटल लहन नष्ट किए तथा 65 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किए।
पुलिस के ताबड़ तोड़ छापेमारी से कच्ची शराब कारबारियों में हड़कंप मच गया।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ