उत्पाती साँड़ के आतंक से आम जनता भयभीत!
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज कस्बे में उत्पाती साड़ से आमजन काफी समय से परेशान है इस क्रम में आज शाम 7:00 बजे साड़ ने कस्बे में रहने वाली एक महिला सुनीता जायसवाल उम्र पचास साल, को पीछे से धक्का देकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इसके बाद कस्बे के लोगों द्वारा मदद करते हुए नेशनल क्लीनिक पहुंचाया गया जांच उपरांत पता चला कि तथाकथित महिला का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया इसी क्रम में कुछ दिनों पहले घोड़नाम पुर निवासी उमेश चौरसिया का भी इसी साड़ ने ठोकर मार कर हाथ तोड़ दिया था इससे पहले भी इस साड़ ने दो, तीन लोगों को मौत की नींद सुला चुका है!
जिम्मेदारों को कई बार सूचना करने के बावजूद कान पर जू तक नहीं रेगा,कस्बे की आम जनता आक्रोशित होकर यह बात कही कि संबंधित अधिकारियों द्धारा सख्त कार्यवाही नही की गई तो आम जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी!
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत