Spread the love

दाखिल होने से चूकें नेपाली किए हंगामा

महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय

एंकर- यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित नौतनवा इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार से चल रहे भारतीय सेना में गोरखा रेजीमेंट (नेपाली नागरिकों) की भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज उस वक्त अफरातफरी और भय का माहौल उत्पन्न हो गया जब कैंप में दाखिल होने से चूके नेपाली युवकों ने हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया । नेपाली युवकों ने एक घंटे तक उत्पात मचा हुड़दंगई करते हुए आगजनी, पथराव और जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान देश और सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। सूचना पर सीओ के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और हल्का बल का प्रयोग कर युवकों को खदेड़ा तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। आपको बता दे कि नेपाल के के विभिन्न जिलों से आए करीब चार हजार अभ्यर्थी आधी रात से ही कैंप के बाहर कतारों में लगे हुए थे। सेना के नियम के अनुसार सुबह 4 बजे से अभ्यर्थियों को कैंप के अंदर प्रवेश कराना शुरू किया गया। 9 बजे तक अनुमानित ढाई सौ अभ्यार्थी ही दाखिल हो सके। इस दौरान हजारों अभ्यर्थी जब दाखिल होने से चूक गए तो वह आक्रोशित हो हंगामा खड़ा कर दिए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया तो युवक देश और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। स्थिति असामान्य होती देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, अभी जब तक फोर्स मौके पर पहुंचती तब तक आक्रोशित युवकों ने कैंप के बाहर लगे बोर्ड में तोड़फोड़ कर कैंप के बैनर में आग लगा दिया और कैम्प के अंदर भी जमकर पथराव किए। इस घटना में विद्यालय के कार्यालय का शीशा, गेट तथा कुछ वाहनों के शीशे भी टूट-फूटकर क्षतिग्रस्त हो गए। पत्थरबाजी से खुद का बचाव करते हुए विद्यालय में मौजूद शिक्षक दूसरे कमरे में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाए। थोड़ी देर में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गए और हल्का बल का प्रयोग करते हुए कैंप के बाहर जुटी युवकों की भीड़ को वहां से खदेड़ा। हालांकि इस दौरान युवकों के हुड़दंग से आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। करीब 3 घंटे के बाद स्थितियां सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

45690cookie-check
Editor

Recent Posts

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

2 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

4 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

5 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

6 days ago

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन

प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन कुशवाहा हेल्थ केयर के…

1 week ago