लाभार्थियों के में जगी खुशी की लहर
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछदिन पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नगर के लगभग 400 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से प्रथम क़िस्त 50000,द्वितीय क़िस्त 150000,तृतीय क़िस्त 50000 भेजा गया था जिस सन्दर्भ में नगर पंचायत आंनद नगर के नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर लाभार्थियों के घर घर पहुंच कर उनके मकान निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया व उनका कुशलक्षेम जाना साथ में सभासद गोपी ,महेश लोहिया डूडा के कर्मचारी अभिमन्यू आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा व अन्य लोग भी मौजूद रहे
424400cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत