एसडीएम राजेश जायसवाल के नेतृत्व में आज जनसमस्याओं को लेकर व्यापारियों की होगी आवश्यक बैठक
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन) स्वतन्त्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज जिला महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में आज दिनांक 18 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 2:00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर एसडीएम राजेश जायसवाल के नेतृत्व में बृजमनगंज कस्बे की जनसमस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है सभी व्यापारी बंधुओं को बुलाया गया है बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर चर्चाएं होंगी और कस्बे की समस्या और सुधार के लिए आप सब अपनी अपनी समस्याएं और अपना राय दे सकते है।
420600cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत