एआरसी पब्लिक स्कूल सहजनवा बाबू में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट
बृजमनगंज : महाराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत ए.आर.सी पब्लिक स्कूल सहजनवा बाबू में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन ,जिसमें स्कूल के बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा | और बनाया मनमोहक रंगोली । स्कूल के प्रबंधक सीताराम चौरसिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि की मां सरस्वती हर बच्चों के अंदर कला दिया है उसे विकसित करने की आवश्यकता है , इस शुभ अवसर पर एआरसी पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकों और छात्र -छात्राओं ने मां सरस्वती जी का पूजन सरस्वती वंदना के साथ करते हुए मां से सद्बुद्धि प्राप्त करने की प्रार्थना की ।इस शुभ अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ और अभिभावक भी उपस्थित रहे ।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत