कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज, दिनांक -फरवरी 12, 2021
एंटी रोमियो टीम द्वारा की गई कार्यवाही-
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
एंटी रोमियो टीम महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना कोतवाली क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर 189 लोगों को चेक किया गया तथा 09 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों, चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
405400cookie-check
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत