वर्षों की अटकले हुई दूर, जोगियाबारी पुलिस चौकी के निर्माण हेतु चिन्हित किया गया भूमि।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
कोल्हुई/ महराजगंज :
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देश पर कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी में पुलिस चौकी के निर्माण हेतु भूमि को लेखपाल द्वारा चिन्हित किया गया। आपको बताते चले की बीते कई
सालों से जोगियाबारी चौकी की पुलिस एकसड़वां प्राथमिक विद्यालय के प्रागड़ में रहती है। जो काफी जर्जर हो चूका है ।वहां कभी भी कोई बड़ी घटना भी हो सकती है । इस मामले की शिकायत चौकी प्रभारी रामजीत ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के सहयोग से पुलिस अधीक्षक से किया था । वही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए भूमि को चिन्हित कर जल्द ही निर्माण कराने की बात कही जिससें जोगियाबारी चौकी के स्टापों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।
इस मौके पर चौकी प्रभारी जोगियाबारी रामजीत, का0 विनय कुमार, का0 आजाद अंसारी, का0 शनि कुमार ,लेखपाल अजय पटेल ,निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पप्पू यादव, असफाक खान, महन्त सुरेन्द्र नाथ यादव, बसंत गुप्ता, जितेन्द्र यादव, अब्दुल मन्नान खान, भानू शर्मा, राजमन प्रसाद, सेराज अहमद उपस्थित रहें।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत