आशा संगिनी का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में संपन्न हुआ अंजनी कुमार सिंह
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एप्लीकेशन पर आशा संगिनी का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में संपन्न हुआ इस परीक्षण के माध्यम से संगनी आशा के कार्यों का पर्वेक्षण करेगी पर्यवेक्षण करेगी इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने काम केयर यैप के माध्यम से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने उस में आने वाले समस्याओं पर चर्चा की बी सी पी एम विनोद कुमार ने सभी संगिनी के मोबाइल में उनके समस्त आशाओं का पंजीकरण कराने के साथ ही आने वाली समस्याओं पर चर्चा की इस अवसर पर जनपद से आये डी सी पी एम संदीप पाठक ने संगिनी के App माध्यम से कार्य करने को कार्य प्रणाली में सुधार के लिए जरूरी बताया फील्ड में जाते समय मोबाइल को चार्ज रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर विजय लक्ष्मी अंजू देवी उषा द्विवेदी त्रिवेणी देवी अनीता शशि प्रभा श्रीवास्तव सुधा देवी रीता यादव संगिनी मौजूद रहीं
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत