December 23, 2024

Spread the love

आशा संगिनी का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में संपन्न हुआ अंजनी कुमार सिंह

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एप्लीकेशन पर आशा संगिनी का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में संपन्न हुआ इस परीक्षण के माध्यम से संगनी आशा के कार्यों का पर्वेक्षण करेगी पर्यवेक्षण करेगी इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने काम केयर यैप के माध्यम से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करने उस में आने वाले समस्याओं पर चर्चा की बी सी पी एम विनोद कुमार ने सभी संगिनी के मोबाइल में उनके समस्त आशाओं का पंजीकरण कराने के साथ ही आने वाली समस्याओं पर चर्चा की इस अवसर पर जनपद से आये डी सी पी एम संदीप पाठक ने संगिनी के App माध्यम से कार्य करने को कार्य प्रणाली में सुधार के लिए जरूरी बताया फील्ड में जाते समय मोबाइल को चार्ज रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर विजय लक्ष्मी अंजू देवी उषा द्विवेदी त्रिवेणी देवी अनीता शशि प्रभा श्रीवास्तव सुधा देवी रीता यादव संगिनी मौजूद रहीं

40100cookie-check