महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज, में सामाजिक दूरी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज कार्यक्रम की शुरूआत एन सी सी के छात्र/छात्राओं के परेड मार्च के बाद, प्रधानाचार्य डाॅ रामअवतार द्वारा झंडारोहण करके किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का अर्थ इससे है कि हम अपने अंदर संवैधानिक राष्ट्रवाद का बढ़ावा करें, अपने अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करें।
राष्ट्रगान के बाद छात्र/छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एवं सामाजिक गीत व चुटकुले प्रस्तुत करके सबका मनोरंजन किया। रंगोली प्रतियोगिता में मदर टेरेसा टीम की छात्राएं अव्वल रहीं, एनी बेसेन्ट टीम व फातमा शेख टीम क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर बनीं रहीं; वहीं लियोनार्डो द विंची टीम के छात्र विशेष पुरस्कार प्राप्त किए।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ राम अवतार प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को बधाई दिए। समस्त कार्यक्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक आशीष जायसवाल, सेवानिवृत शिक्षक जे पी लाल, विरेन्द्र सिंह, फतेह बहादुर सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ विजयश्री मल्ल ने किया, इस उत्सव पर संजय पासवान, राकेश मौर्य, श्रीचन्द यादव, गोपाल कुमार, धर्मात्मा सिंह, महेन्द्र यादव, रमाशंकर चौरसिया, शेषमणि प्रसाद, शाकुन्त पाण्डेय, भरत प्रसाद, रामकृपाल प्रसाद, परसुराम चौरसिया, नरसिंह चौरसिया आदि शिक्षक, श्याम कुंवर सिंह, करूणेश मणि, महफूज आलम, अजय सिंह, राजबहादुर, धीरज, आशा, गीता अवतारी आदि कर्मचारी समेत सैकड़ों छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत