अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित महात्मा गाँधी इण्टर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होना है आप सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सुधिजनो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 18 जनवरी 2021, दिन सोमवार को महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज बृजमनगंज,महाराजगंज में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान-प्रश्नोत्तरी एवं विज्ञान-विमर्श प्रतियोगिता होनी है,मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ शंकर प्रसाद (मौसम वैज्ञानिक) एवं आजाद प्रजापति (प्रधानाचार्य, राजकीय इ का सहजनवा बाबू) उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवतार राम ने दी है।
289500cookie-check18 जनवरी को महात्मा गाँधी इण्टर काॅलेज,बृजमनगंज में होगी विज्ञान प्रदर्शनी
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी