October 30, 2024

Spread the love

 

अगर आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा धरना प्रदर्शन:- पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह

 

अमिट रेखा (छोटेलाल शास्त्री सुकरौली)बाजार कुशीनगर

 

(अखिलेश यादव के आदेश पर 23 जुलाई को पीड़ित से मिलने पहुंचेगा पकड़ी सपा का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल )

 

नगर पंचायत सुकरौली चौकी पर हो रही पंचायत के दौरान मरे पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पहुंचे। उनके साथ सैकड़ो की संख्या में सपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

परिजनों ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को सारी घटना से अवगत कराया उन्होंने कहा कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के 5 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। यहां तक पैसे के बल पर सुलह करने का भी दबाव बनाया जा रहा है।

पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने घटना को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया। एंव उत्तर प्रदेश सरकार से भी 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की।

 

आपको बता दें कि सोमवार को सुकरौली चौकी पर जमीन के बकाया पैसे की लेनदेन की हो रही पंचायत के दौरान सुकरौली विकासखंड के पकड़ी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जय गोविंद प्रसाद की मौत हो गई थी। जिसमें नगर अध्यक्ष सुकरौली राजनेति कश्यप, रामप्रवेश गुप्ता एवं विजय कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि परिजनों का आरोप है की एक आरोपी राजू कसौधन का नाम मुकदमे में दर्ज नहीं की है।पूर्व मंत्री सपा राधेश्याम सिंह ने कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो ब्रह्म भोज के बाद धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि दलित की हत्या हुई है अभी तक कोई अधिकारी पीड़ित के दरवाजे पर नहीं पहुंचा। अगर किसी बड़े और अमीर व्यक्ति की हत्या हुई होती तो पुलिस अधिकारियों की लाइन लग जाती ।सारी बातों से समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं को अवगत करा दिया गया है।

*पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेगी सपा का प्रतिनिधित्व मंडल*

पीड़ित परिवार से मिलने अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधित्व मंडल गठित किया गया है जिसमें निम्नलिखित लोग हैं ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी- पूर्व कैबिनेट मंत्री, राधेश्याम सिंह- पूर्व राज्यमंत्री, चन्द्रशेखर चौधरी- प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश,अजय कुमार सिंह उर्फ पिन्टू सैथवार-पूर्व प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर,रामअवध यादव- पूर्व विधान परिषद सदस्य,शुकुरूल्लाह अंसारी-जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कुशीनगर ,इलियास अंसारी- पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कुशीनगर,रणविजय सिंह- पूर्व प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र हाटा,अवधेश यादव- पूर्व जिला महासचिव समाजवादी पार्टी कुशीनगर ,जवाहर लाल गौतम

पूर्व सदस्य जिला पंचायत कुशीनगर, उपरोक्त

सभी सपा के वरिष्ठ नेता गण 23 जुलाई दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे लोकसभा कुशीनगर के विधानसभा हाटा के पकड़ी नैपुर पंहुच स्वर्गीय जय गोविंद प्रसाद के पीड़ित परिवार से मु

लाकात करेंगे।

160780cookie-check