October 30, 2024

अग्नि पीड़ितो का मसीहा बना टीम अजीम आलम

Spread the love

अग्नि पीड़ितो का मसीहा बना टीम अजीम आलम

अमिट रेखा /आनन्द कुमार गुप्त/जिला क्राइम ब्यूरो

कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गोड़रिया कुटिया टोला में रविवार को दोपहर लगी आग में बेघर हुए लोगों के लिए अहैतुक सहायता देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में सोमवार को फाजिल नगर विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, उपजिलाधिकारी तमकुहीराज,व नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा खातून के प्रतिनिधि इमरान आलम टीम अजीम आलम के साथ पहुंच कर अग्नि पीड़ितों का हाल चाल जाना।और पन्द्रह दिन की भोजन सामग्री, बर्तन सहित आवश्यक बस्तुऔर एक हजार नगद की सहायता राशि दी ।
रविवार को गैस सिलेंडर फटने से आग भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते तकरीबन 30 झोपड़ियां को जलाकर राख कर दिया। जिसमें लोगों के घर से सामान भी नहीं निकाला जा सका। लगभग लाखों रुपए की क्षति हुई। सूचना मिलने पर फाजिल नगर विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा सोमवार की सुबह अग्नि पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाने और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी तमकुहीराज विकास चंद्र ने तहसील द्वारा प्रदान की जाने वाली हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें सांत्वना दी।
इसी क्रम में नगर पंचायत दुदही अध्यक्ष व अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शायदा खातून उनके पुत्र प्रतिनिधि इमरान उर्फ छोटू आलम ने अग्नि पीड़ितों में 15 दिन की भोजन सामग्री,बर्तन ,प्लास्टिक सहित एक 1000 की नकद की सहायता प्रदान किया।उप जिलाधिकारी विकास चंद्र ने अपील किया कि आपत्ति की इस घड़ी में समाज सेवी‌ संस्थाओं को आगे आकर सहायता करनी चाहिये जिस तरह टीम अजीम आलम सेवा‌भाव से लगा है।इस दौरान
मण्डल अध्याक्ष अंजेश भारती
टीम अज़ीम आलम के सदस्य शमीम उर्फ़ मन्नू भाई,
मनोज कुमार कुंदन, श्रीराम वर्मा ,वीरू गुप्ता, बिट्टू, आलम,अजीत मधेशिया ,सुमित मधेशिया ,मोनू रौनियार,विक्की पटेल, प्रिंस वर्मा, सलामत अली हरिकेश गुप्ता ,अजीत गौड़,सुधांशु सिंह, मुन्ना प्रसाद राजन जयसवाल,गोलू अंसारी ,मजीद अली, सौरभ मिश्रा, विकास मधेशिया ,मैनुद्दीन शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

156861cookie-checkअग्नि पीड़ितो का मसीहा बना टीम अजीम आलम