AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

कुशीनगर राज्य कर्मचारी महासंघ चतुर्थ श्रेणी रविंद्र चौरसिया अध्यक्ष व सुरेश गुप्ता मंत्री निर्वाचित

Spread the love

कसया/ कुशीनगर/अमिट रेखा -कुशीनगर जनपद के प्रांतीय लोक निर्माण विभाग कसया के डाक बंगला पर उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक पारस गौतम की अध्यक्षता में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कुशीनगरकी अध्यक्षता में अध्यक्ष एवं मंत्री का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सुरेश गुप्ता मंत्री निर्बिरोध मनोनीत किए गए एवं अध्यक्ष के लिए राम अशीष तिवारी एवं रविंद्र चौरसिया के लिए कुल 13 सदस्यों ने मतदान किए जिसमें रामआशीष तिवारी 6 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे एवं रविंद्र चौरसिया 7 मत पाकर विजई घोषित किए गए राज्य कर्मचारी महासंघ के अखंड प्रताप सिंह मंडल सह प्रभारी गोरखपुर,जय गोविंद यादव मंडल प्रभारी गोरखपुर एवं बस्ती उपस्थित सभी कर्मचारि गण को मिष्ठान वितरित कर विजई हुए अध्यक्ष के पद के प्रत्याशी रविंद्र चौरसिया, सुरेश गुप्ता एवं सभी सदस्यों को मालाओं से सजा कर आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए अनरोध कामना किए .