AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

कुशीनगर जिले के विकास खण्ड खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत में बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराने में खड्डा तहसील प्रशासन मुस्तैद

Spread the love


अमिट रेखा /क्राईम रिपोर्टर /रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा/
बाढ़ कंट्रोल रूम के द्वारा
ग्रामीणों को भोजन कराते
खड्डा थानाध्यक्ष आर के यादब
पशुओं की चारों की अभाव मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सालिमपुर महादेवा नारायणपुर शिवपुर मध्यमा बसंतपुर हरिहरपुर बालगोविंद छपरा नारायणी नदी के बाढ़ से ग्रस्त है जिसमें उक्त ग्राम सभाओं के हर एक घर में पानी घुस जाने के कारण लोग परेशान हैं जो कि अपना ठौर ठिकाना ऊंचे या स्थानों पर जाकर डाले हुए हैं वही अपने पशुओं की रेलवे लाइन के किनारे तो बांध दिए हैं लेकिन उनके चेहरे का कोई व्यवस्था ना होने के कारण पशु निराश हैं बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराने में खड्डा तहसील प्रशासन मुस्तैद है किचन व्यवस्था शुरू करा कर बाढ़ पीड़ितों को भोजन करवा रहे हैं वहीं पशुओं के चारों का घोर अभाव बना हुआ है बाढ़ पीड़ितों के लिए उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी एडीओ पंचायत सीताराम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कैंप किए हुए हैं रेलवे लाइन के किनारे ग्रामीण बाढ़ सरल केंद्र में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं तथा वहीं पर वह अपने पशुओं को बांध रखे हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी खड्डा ने बताया कि शीघ्र ही पशुओं के चारे की व्यवस्था कराई जा रही है