अमिट रेखा /क्राइम रिपोर्टर/ रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा /कुशीनगर/
कुशीनगर जनपद के खड्डा थाने पर थाना दिवस पर चार फरियादी आये और चारों प्रार्थना पत्र पेंडिंग में पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगो में समां धान दिवस अब मन गड़न्त दिवस के रूप में समझाना सुरु हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना दिवस खड्डा थाने परिसर में कुल मात्र 4 चार फरियादी आये जो कि चारों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। खड्डा थाने के समाधान दिवस में उपस्थित खड्डा उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार व क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव जी सिंह व खडडा थाना प्रभारी निरीक्षक आर के यादव के नेतृत्व में मनाया गया। एस आई पी के सिंह, व राजेश गौतम, एसआई वउमेश कुमार सिंह, एसआई उमाशंकर यादव, मटरू यादव, व एसएसआई भगवान सिंह, उमेश राय, प्रदुमन सिंह, तथा इसी क्रम में राजस्व लेखपाल उपस्थित रहे कानुगो लालजी, विजेंद्र सिंह ,संजय गुप्ता, सुरेश प्रसाद, अमन कौशिक, अभिमन्यु मिश्रा, अजीत कुमार, दिनेश कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा