AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

खड्डा थाना के समाधान दिवस में मात्र 4 मामले आए

Spread the love

अमिट रेखा /क्राइम रिपोर्टर/ रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा /कुशीनगर/

कुशीनगर जनपद के खड्डा थाने पर थाना दिवस पर चार फरियादी आये और चारों प्रार्थना पत्र पेंडिंग में पड़े हुए हैं। स्थानीय लोगो में समां धान दिवस अब मन गड़न्त दिवस के रूप में समझाना सुरु हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना दिवस खड्डा थाने परिसर में कुल मात्र 4 चार फरियादी आये जो कि चारों मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। खड्डा थाने के समाधान दिवस में उपस्थित खड्डा उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार व क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव जी सिंह व खडडा थाना प्रभारी निरीक्षक आर के यादव के नेतृत्व में मनाया गया। एस आई पी के सिंह, व राजेश गौतम, एसआई वउमेश कुमार सिंह, एसआई उमाशंकर यादव, मटरू यादव, व एसएसआई भगवान सिंह, उमेश राय, प्रदुमन सिंह, तथा इसी क्रम में राजस्व लेखपाल उपस्थित रहे कानुगो लालजी, विजेंद्र सिंह ,संजय गुप्ता, सुरेश प्रसाद, अमन कौशिक, अभिमन्यु मिश्रा, अजीत कुमार, दिनेश कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे