AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

जाम से आये दिन हो रही परेशानी

Spread the love

अमिट रेखा -प्रशान्त यादव
देवरिया

देवरिया रजला सेंटर चौराहे पर दो घण्टे से जाम आवागमन बन्द हर रोज शाम को इस चौराहे की यही हाल है यहाँ पर सरकारी देशी शराब की दुकान है और सड़क से सटे मछली और सब्जी की दुकान लग जाती है और गाड़ियां रोड़ पर खड़ी हो जाती है जिसके वजह से हर रोज शाम को जाम लग जाता है।