अमिटरेखा- परवेज आलम
हतवा भटनी देवरिया
दिन शनिवार को क्षेत्र के चौरिया बज़ार में एक शानदार जलसे का शाम 6 बजे से रात 10 तक आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये व स्थानीय उलेमाओं ने दीन व इस्लाम की बातों पर खूब प्रकाश डाला।इन उलेमाओं ने स्टेज़ के माध्यम से वहां आये लोगों को इस्लाम की ख़ूबसूरती से रूबरू कराया।उलेमाओं ने तकरीर के माध्यम से कहा कि हमें नमाज़ की तरफ़ आना चाहिए और 24 घंटे में से हर एक को नमाज़ के लिये वक़्त निकलना चाहिये।कुछ उलेमाओं ने मोहम्मद स.अ. व. की ज़िंदगी पर भी रौशनी डाली।उनके उठने बैठने के तरीके व सादगी पर भी रौशनी डाली।इन उलेमाओं में हाज़ी मुहम्मद निज़ामुद्दीन के अलावा अन्य भी थे।जलसे की शुरुआत में नातिया कलाम भी पेश की गई।जिसे मुहम्मद शौकत,कुतबुद्दीन व मोहर्रम साहब ने खूब ही बेहतरीना अंदाज़ में पढ़ा।इस जलसे के दौरान अच्छे खासे लोगों की भीड़ रही जिन्होंने उलेमाओं की बातों को सुना।इस दौरान फूल मोहम्मद, मंजूर आलम,मुमताज़,गौशुल उर्फ गोलू ,तनवीर,अफ़रोज़,
इरफान,कमरुल्लाह,शमसुद्दीन, महन्थ, वसीम, इरशाद, लतीफ़, तौशीफ,कमरुद्दीन,हनीफ़, जावेद,लतीफ़,हैदर व मेहंदी हसन,हैदर के अलावा अन्य भी थे।
More Stories
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन