बिहार के गोपालगंज बैकुंठपुर थाने में तिरंगा का अपमान
राष्ट्रीय ध्वज करीब 10 मिनट तक उल्टा लहराता रहा
अमिट रेखा /बैकुंठपुर/गोपालगंज
जिले के बैकुंठपुर थाने में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया गया।करीब 10 मिनट तक ध्वज उल्टा लहराता रहा, लेकिन कार्मिकों को अपनी लापरवाही पकड़ में नहीं आई। फिर कुछ लोगों का ध्यान राष्ट्रीय ध्वज की ओर गया और तिरंगे झंडे को आनन फानन मे नीचे उतारा गया।और रस्सी को खोलकर झंडा सीधा किया। हालांकि वहां पर उपस्थित लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में भी साफ देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि वीडियो में राष्ट्रगान खत्म होने के बाद फिर राष्ट्रीय ध्वज को ध्वज स्तंभ से नीचे उतारकर फिर से दोबारा लहराया जा रहा है। भारत का झंडा राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराना या फिर उसका अपमान करना कानूनन जुर्म है। लेकिन इस बीच पुलिस वालों ने ही बड़ी गलती कर दी।
अगर इस तरह का मामला सामने आया है तो जांच की जाएगी।
More Stories
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा