आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली चार किलोमीटर मार्ग गड्ढे में तब्दील,
अमिट रेखा / विनोद मिश्रा /सेवरही कुशीनगर
पडरौना कुशीनगर, तिवारी पट्टी पडरौना मार्ग से लेकर वाईपास तमकुही रोड जाने वाली सड़क जगह- जगह टूटकर गड्डे में तब्दील हो गया है।मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से।इस मार्ग पर यात्रा करने पर वाहन हिचकोले लेता है और यात्रियों की कमर दर्द करने लगती है।मार्ग में कई जगहों पर बड़े-गहरे गड्ढे बन गए है। यह सड़क तमकुही रोड स्थित सुगर मिल में किसानों के गन्ने की पिराई हेतु ट्रेक्टर ट्राली तथा बैल गाड़ी से गन्ना कि ढुलाई का सुगम रास्ता है। जिससे किसानों की डीजल की बचत होती है।यह सड़क कई गांवों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कच्चे व पक्के मार्गों से जोड़ता है।
इससे स्कूल आने जाने वाले बच्चे व राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। इस मार्ग से बिहार के अधिकांश इलाकों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है जिससे सेवरही के व्यवसायियों का व्यापार चलता है। इस मार्ग के निर्माण न होने पर सेवरही के तमाम स्कूल, कालेज बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने 2021 तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होने का दावा खोखला साबित हो रहा है ।इस मार्ग से स्कूलों में प्रतिदिन हजारों बच्चे स्कूल पढ़ने आते जाते है।सड़क टूटने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सेवरही थोक व फुटकर बिक्री का स्थानीय बाजार भी है वहां हजारों हजार लोग बाजार करने आते हैं जिन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन इस राह पर गाड़ियों के आने जाने से जान जाने की संभावना काफी रहती है। सड़क पर धूल – धकड़ उड़ने से सड़क से आने जाने वाले बच्चों,राहगीर व सांस रोगियों के लिए काफी दिक्कत हो रही है।
इस मार्ग पर स्थित गाँव के लोगों की मजबूरी है वे इसी मार्ग से मरीजों व प्रसव पीड़िताओं को वाहन से तहसील मुख्यालय या जिला मुख्यालय ले जाते हैं।इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है।इस मार्ग से बारात के वाहन भी जाते है।खस्ताहाल सड़क और सफर करने से लोगों को जान का खतरा भी रहता है।अब तो चुनाव आने पर इन जनप्रतिनिधियों को जनता जबाब देगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, सुकदेव रौनियार, अजय गुप्ता इन्जिनियर,राजु जायसवाल,, ओमप्रकाश जायसवाल,उमा जायसवाल आदि लोग जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जताई है।
More Stories
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा