बलरामपुर ब्यूरो अनिल कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत थाना रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रेहरा के मजरे महतिनिया निवासी अनुराग गुप्ता जो ठगी का शिकार हो गए है।जिनके बैंक खाते से ठगो ने 64 हजार रुपए उठा लिए है।जिसको लेकर पीडित ने थाने पर सूचना दी है।पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।जानकारी किए जाने पर पीडित अनुराग गुप्ता ने बताया है कि मैं डिजिटल लेनदेन का काम करता हूँ।मेरे पास बीते रविवार की शाम में एक व्यक्ति आया जो महतिनिया में किराए का मकान लेकर एलईडी बल्ब बेचने का काम करता था।उसने मुझसे एक खाते मे आठ हजार रुपए भिजवाए।और पैसा भेजने के बाद उसने मुझ से कहा कि पैसा खाते मे नही पहुँचा है।जिसको लेकर उसने अपने दूसरे ठग साथी से मेरी मोबाइल पर बात कराई।और मेरे मोबाइल नंबर पर ओटीपी पिन भेजकर उसे बताने के लिए कहा जिसको बताने पर उसने मेरे खाते से क्रमशः 25000,13999 और 24000 रुपए उड़ा लिए।जिसकी जानकारी होने पर मेरे द्वारा इस की सूचना थाना रेहरा बाजार पर दी गई है।वही उक्त घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर थानाध्यक्ष रेहरा बाजार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली छानबीन की जा रही है।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…