October 12, 2024

युवायों का माइंड हो रहा वास- लालच दिखाकर पार्टिया कर रही जनता को गुमराह-

Spread the love

       युवायों का माइंड हो रहा वास-

लालच दिखाकर पार्टिया कर रही जनता को गुमराह-
देवरिया
जनपद देवरिया में पार्टियां अभी से चुनाव के लिए तरह तरह के लुभावने जनता को देनी सुरु कर दी है। जनता को लालच दिखाकर गुमराह करने का कार्य चलने लगा है। इसका जीता जागता उदाहरण कई समाचार पत्रों में पढ़ने व देखने को मिला है समाचार पत्रों में यह कहा जा रहा है हमारी सरकार जब बनेगी तो विधुत, पानी, शिक्षा फ्री हो जाएगी। ऐसी पार्टियां जनता को साफ तौर पर निकमा बनने पर तुली हुई है। जिसका असर शिक्षित समाज के लोगो पर पड़ रहा है। एक तरफ आधुनिक भारत आत्म निर्भर बनने के लिए जोर दे रहा है। परन्तु ऐसी पार्टियो के नेता जनता के बीच लुभावने देकर सता को हासिल करना चाहते है। साथ ही साथ युवायों को आत्म निर्भर बनने पर ब्रेक लगा रहे। इस प्रकार के लुभावने शब्दो का बोल बाला देकर युवायों के माइंड को वास किया जा रहा है। जो आने समय मे आत्म निर्भर होने पर एक बड़ी चुनौती देखने को मिल सकती है।

102170cookie-checkयुवायों का माइंड हो रहा वास- लालच दिखाकर पार्टिया कर रही जनता को गुमराह-