युवाओं में देश भक्ति की भावना जगाता है खेल : सुजीत प्रताप सिंह
– विशुनपुरा ने तरकुलवा को 50 रन से हरा फाइनल में पहुंची।
अमिट रेखा देवरिया। विशुनपुरा बाजार में महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कालेज के खेल परिसर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जय मां सरस्वती युवा क्रिकेट क्लब विशुनपुरा व न्यू स्टार क्लब तरकुलवा टीमों के बीच रविवार खेला गया। जिसमें विशुनपुरा की टीम ने तरकुलवा को 50 रन से हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया। वही विशुनपुरा के खिलाड़ी अभिषेक पोलार्ड के बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दी मैच बनाया गया। तरकुलवा की टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए विशुनपुरा की टीम ने निर्धारित 12 ओभर में 206 रन बनाया। विशुनपुरा बाजार के खिलाड़ी पावा 76, पोलार्ड ने 56 तथा संदीप ने 36 रन बनाए। वही तरकुलवा की टीम 12 ओवर में 156 रन बना 50 रन से मैच हार गई। तरकुलवा के खिलाड़ी पोलार्ड ने मैच में 56 रन व 5 विकेट तथा विशुनपुरा टीम के ही खिलाड़ी आदम ने 4 विकेट लिया।
मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह व रंजित गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुवात की साथ ही मैन आफ द मैच बने खिलाड़ी अभिषेक पोलार्ड को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत करते हुए सुजीत प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है।खेल खेलने वाले युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही समाज में भाईचारा व प्रेम को मजबूत बनाने की महत्वपूर्ण कड़ी है खेल। भाजपा युवा नेता रंजित गुप्ता ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है, हमें खेलो को खेल की भावना से खेलनी चाहिए।आयोजक विकास यादव और विपिन ठाकुर ने अतिथियों को माला पहना कर स्वागत करते हुए बताया कि फाइनल मुकाबला विंदही व विशुनपुरा की टीमों के बीच 22 जनवरी को खेला जाएगा। कमेंट्री मुकेश यादव निर्णायक अमन कुशवाहा व सोनू अंसारी तथा स्कोरर इमामू रहे।इस दौरान विनय सिंह,अजय यादव,राघवेंद्र सिंह,राकेश यादव,अफजल,इरशाद,मुन्ना गुप्ता,शिवम बाबा व नासिर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 31
More Stories
मेंदीपट्टी गाव में सुरेंद्र लाल का कदम पड़ते ही खिल उठा ग्रामीणों का चेहरा
युवक की बजनी थी सहनाई आचानक बरामद हुई लाश
ऑपरेशन संचार फेज-2” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आवंटित किये गये सीयूजी मोबाइल नंबर