*नौका टोला में युवा शक्ति संगठन की लगी चौपाल*
अमिट रेखा_अब्दुल आज़म*
*गौरी श्रीराम_कुशीनगर*
दुदही (कुशीनगर) किसी भी समाज का विकास जन जागरण की कोख से निकलता है।जन अधिकारों के प्रति चेतना के अभाव मे ही भ्रष्टाचार और असुविधा जन्म लेती है। इसलिए नौका टोला के पिछड़ेपन को दूर करने सभी को साथ मिलकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें युवा शक्ति संगठन के संगठन के संयोजक मनोज कुंदन ने दुदही के नौका टोला में आयोजित चौपाल में कही
युवा शक्ति संगठन नौकाटोला के चौपाल में नगर पंचायत अधिकारी श्री अवैध नाथ सिंह को बुला कर नौका टोला की समस्याओं से परिचित कराया गया। ईंटरलाकिंग,पानी,नाली, शौचालय, विवाह भवन,सड़क,कुड़ा निस्तारण आदि समस्या को संगठन के अध्यक्ष श्री रामनरेश गुप्ता,जमील अंसारी, कामेश्वरि पटेल,विशाल,अनुराग राय व मुन्ना कुशवाहा ने बैठक में उठाया। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए संगठन के संयोजक मनोज कुंदन एडवोकेट ने नगर अधिकारी से गांव की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।विवाह भवन, शौचालय पेयजल आपूर्ति आवास और कोरोना से मृतक परिवारों को आवास और राशनकार्ड से संतृप्त करने की मांग की।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईओ ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराने के लिए योजना बनाने और लोगों की सलाह से विकास कार्यों को कराए जाने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर लिपिक राकेश श्रीवास्तव,सन्नी कुमार, उमेश चौरसिया,वह गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।