October 9, 2024

योगी व मोदी के नारे के साथ कल्लु ने मनाया जन्म दिन

Spread the love

योगी व मोदी के नारे के साथ कल्लु ने मनाया अपना जन्मदिन-
बघौचघाट देवरिया
विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा बघौचघाट में आज आकाश ठाकुर उर्फ कल्लु ने अपना जन्मदिन योगी व मोदी के नारे के साथ मनाया , आप सभी को बतादे की यह कार्यक्रम श्रीवास्तव मोबाइल शॉप के दुकान पर किया गया। जहां क्षेत्र के नवजवान लड़के मौजूद रहे। इस बीच भाजपा पिछला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष माहिवाल जायसवाल , समाजसेवी दुर्गेश राय, (रंजन श्रीवास्तव पूर्व बीडीसी प्रत्यासी) , मोलू राय, विक्की श्रीवास्तव, राजा गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, मोलू गौतम, रामु यादव, मुकेश मधेशिया , विनोद, दिलावर, अमित, शिवम, अजय, मुलायम, अभिषेक, विनीत, राकेश इत्यादि नवयुवक मौजूद रहे। इसके साथ ही साथ योगी सरकार के प्रति वर्ष 2022 में पुनः आगमन की अभिलाषा व्यक्त किए।

111410cookie-checkयोगी व मोदी के नारे के साथ कल्लु ने मनाया जन्म दिन