कुशीनगर में सफ़ेद सोना का अबैध खनन जोरो पर जारी
सफ़ेद पोश खाखी धारी करते माफियाओ की तलबदारी
अमिट रेखा /कुशीनगर
हाय रे योगी सरकार कुशीनगर में सफेदपोश माफिया भारी है बिहार के नाम पर अबैध खनन जारी, कुशीनगर जनपद में सफ़ेद बालू सफ़ेदसोना का रूप लेते जा रहा है जिसपर केवल सफ़ेद पोश , खाखी धारिओ का दबदबा कायम है उन्ही के मर्जी से सफ़ेद सोना का निकासी व ढूलाई किया जाता है कुशीनगर जनपद से देवरिया गोरखपुर महराजगंज बस्ती सहित प्रदेश के कई जनपदों को भेजा जाता है। जिसका संचालन खाकी धारियों की देखरेख में किया जाता है तथा उसका हिस्सा बराबर-बराबर बाटा जाता है अगर कोई खाकी धारी सफेदपोश को नहीं देता है तो उसे कोप का भाजन होना पड़ता है एवं उसका ट्रांफर दूसरे जगह अन्यत्र कर दिया जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद बालू माफियाओ,सफेदपोशो एवं खाकीधारियों की मदद से अबैध खनन का बृहद पैमाने पर काम जारी है जिसे बिहार के नाम पर उत्तर प्रदेश के बिभिन्न थानों सेवरही तरेया सुजान के बिच बिरवट के पास ,जटहा थाना क्षेत्र के पास से बड़ी गण्डक नदी के बड़ी घाट बनाकर बोट एवं जे सी बी की मदत से खनन किया जा रहा है वैसे तो खनन माफिया जनपद के दर्जनों जगहों खड्डा ,हनुमान गंज ,छितौनी,जटहा ,दुदही सेवरही तरेया सुजान के बिभिन्न जगहों पर चिन्हित कर चंद दिनों में अबैध बालू सफ़ेद सोना का खनन का अबैध निकासी करने के जुगत में काम पर लगे है जिसमे सरकारी मासिनरिया भी काम कर रही है की अबैध पैसे का बैध जुगाड़ बना सके।
विदित हो कि पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय न्यायालय की अनुमति के बाद खनन शुरू करने के लिए निविदा जारी की गई थी. पूर्व के नियमों के इस बार बड़े बदलाव किए गए हैं पूर्व में जिले में सभी नदियों के दूसरे जनपद के नदियों को एक साथ में जोड़कर बंदोबस्त किया गया था इस बार नए नियम के तहत जनपद की प्रत्येक नदियों को अलग-अलग बांटकर बंदोबस्त किया गया है कुशीनगर जनपद में यह खनन माफिया सर्वोच्च न्यायालय की नियमों को ताक पर रखते हुए महाराजगंज से लेकर गोपालगंज जनपद की बॉर्डर तक लगभग सैकड़ों जगहों पर बालू खनन का अवैध काम सफेदपोश एवं खाकी धारियों के सहयोग से राजस्व की चोरी करने का काम बड़े पैमाने पर जारी है यह माफिया फिलहाल के दिनों में जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पास पिपराशि घाट को बिहार के बगहा अंचल के घाट एवं सेवरही थाना एवं तरया सुजान थाना क्षेत्र अंतर्गत विरवट घाट पर सैकड़ों की संख्या में जेसीबी मशीन दर्जनों नावे हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली व सैकड़ों ट्रकों की मदद से सफेद सोना का निकासी व जनपद के आसपास के जनपदों में अवैध बालू का ढुलाई काम बड़े पैमान पर जारी है प्रशासनिक अमला की बात करे तो जनपद के पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को अपने (सफ़ेद बालू ) सफेद सोना की कीमत वसूलने एवं बँदर बाट में ब्यस्त एवं मस्त हैं कर्मचारी अपनेअपने एक्स्ट्रा इनकम में मशगूल है.सरकारी मासिनरिया खबर से लोगो का ध्यान भटकाने में मास्टर प्लान के तहत काम करती ही है , सरकार को झूठी खबर प्रेषित कर सरकारी महकमा भोचक्का तो कर ही देते है।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…