यातायात जागरूकता में सामिल हुए छात्र और छात्राएं
अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर
यातायात माह नवम्बर 2022 में यातायात पुलिस कुशीनगर द्वारा ग्रामीण अंचल में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के राजेश मणि इंटरमीडिएट कालेज नौरंगिया व किसान इंटर कालेज पिपरा बाजार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तदोपरांत राजेश मणि इंटरमीडिएट कालेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा ने बच्चों को बताया कि आएदिन हो रही दुर्घटनाएं कही न कही सड़क पर वाहन चालक की लापरवाही व यातायात नियमो के उल्लंघन को दर्शाता है।हमारी थोड़ी सी लापरवाही दुर्घटना को आमंत्रित करती है जिससे किसी परिवार का सुख,शांति तथा आश्रय छीन जाता है।उन्होंने बच्चों से यातायात नियमो के पालन करने तथा अन्य लोगो को पालन कराने के लिए जागरूक करने की अपील की।प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट या सीटबेल्ट का प्रयोग करे।हमेशा अपने ही साइड में चलने का प्रयास करते हुए खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखे।इसी कड़ी में विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर पहुंच हेलमेट व सीटबेल्ट पहन आवागमन करने वालो को फूल देकर सम्मानित किया तथा इसके विपरीत बिना हेलमेट व सीट बेल्ट पहने आवागमन करने वालो से यातायात नियमो के पालन करने की अपील की।
इसी प्रकार क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम को प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने यातायात सम्बन्धी नारे लगाते हुए रैली निकाली जो विद्यालय से निकल पिपरा बाजार होते हुए थाना परिसर से होकर पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई उक्त रैली में बच्चों ने लोगो से यातायात नियमो के पालन की अपील की।इस दौरान मुख्य आरक्षी अखिलेश यादव,आरक्षी आनन्द गुप्ता, प्रभुनाम,पतरु,राहुल ठाकुर,शिक्षक डा विष्णु प्रताप चौबे,भूपेंद्र कुमार पाण्डेय,धनन्जय कुमार,सुनील कुमार पाण्डेय, चंद्रभूषण पाण्डेय,सतीश कुशवाहा,उपप्रधानाचार्य दुर्गा गुप्ता,अभय जयसवाल, राज पाण्डेय, पंकज अजित कुशवाहा,राजेश,गीता कुशवाहा,प्रति गोंड,मनोरमा चौहान,शिखा आदि सहित बच्चे मौजूद रहे।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…