Categories: EDITOR A

वर्दी को दागदार होता देख थानाध्यक्ष ने बदले तेवर, दबाव में आए व्यापारियों ने की सुलह

Spread the love

 पाल सब्जी मंडी मे विजली विभाग की विजिलेन्स टीम को व्यापारियोंने घेरा, लगाया अवैध वसूली का अरोप                         


सेवरही स्थित पाल सब्जी मंडी में उत्तर प्रदेश विद्युत कारपोरेशन विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने वाली विजिलेंस टीम ने कुछ व्यापारियों की एक माह में दूसरी बार जांच  कर दी जिस पर व्यापारी भड़क गए और संगठित होकर व्यापारियों ने विजिलेंस टीम को चारों तरफ से घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी व्यापारियों का कहना था कि अभी 1 माह पूर्व यही टीम सब्जी मंडी में आई थी और झूठे आरोप लगाकर तीन व्यापारियों से भारी-भरकम रकम वसूल चले गए थे अभी एक माह भी नहीं हुआ कि फिर दोबारा अवैध वसूली करने पहुंच गये .जबकि टीम में शामिल दरोगा और सिपाही रिस्वत की बात से इंकार कर रहे थे |मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर सैकड़ों लोग व्यापारियों के समर्थन में उतर आए| इस बीच सेवरही के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर उदय नारायण गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए और पूरी जानकारी लेने के बाद उभय पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे|जब घटना की सूचना   थानाध्यक्ष सेवरही जयवर्धन सिंह को मिली तो उप निरीक्षक आशुतोष जयसवाल को एक पुलिस कुमुक के साथ मौके पर भेज उभय पक्षों को थाने पर तलब कर लिया|थाने पर पहुंचे वह पक्षों के बीच दोनों की बातें सुनने के बाद थानाध्यक्ष के तेवर बदल गए और व्यापारियों से रिश्वत देने का प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा और ऐसा न करने पर सरकारी  कामकाज में बाधा डालने और विजिलेंस टीम को बंधक बनाने के एवज में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने का फरमान सुना | इस आदेश के बाद  सख्ते में आए व्यापारियों ने सुलह समझौते में ही अपनी भलाई समझी और  पक्षों में समझौता हो गया -|इस प्रकार लगभग 4 घंटों तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामा का समापन हो गया विजिलेंस टीम अपने मुख्यालय को रवाना हो गई और व्यापारियों ने राहत की सांस ली|

143350cookie-checkवर्दी को दागदार होता देख थानाध्यक्ष ने बदले तेवर, दबाव में आए व्यापारियों ने की सुलह
Editor

Recent Posts

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा 21 माह बघौचघाट थाने पर रुके थे मृत्युंजय…

4 days ago

तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली

तमकुहीराज।  बीती रात्रि कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पशु तस्करों से पुलिस टीम…

1 week ago

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

2 weeks ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

3 weeks ago