वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में हुआ पौधारोपण
अमिट रेखा/ शाक्ति कुमार/ सलेमगढ
तमकुहीराज,कुशीनगर l सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सलेमगढ़ प्राथमिक विद्यालय नम्बर वन पर उत्तर प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत में 22 जुलाई को विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य बब्लू प्रसाद ने बच्चो को पर्यावरण संरक्षण हेतू जागरूक किया गया और मानव जीवन में वनों का महत्व तथा ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि गंभीर समस्याओं से निजात पाने के लिए जानकारी दिया l गौरतलब हो कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं यूपी सरकार पांच वर्षों में कुल 175 करोड़ पौधे लगाएगी। वन महोत्सव कार्यकार्म के तहत 22 जुलाई को प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे जबकि 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे और लगाए जाएंगे।
वही सरकार द्वारा राज्य के कुल हरित क्षेत्र को 15% करने का लक्ष्य रखा गया है l
दरअसल यूपी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा, “राज्य के कुल हरित क्षेत्र को वर्तमान में 9% से बढ़ाकर 2026-27 तक 15% करने के लिए, अगले पांच वर्षों में पौधारोपण स्थलों की जियो-टैगिंग के साथ 175 करोड़ पौधे लगाने और संरक्षित करने होंगे।” इसी के साथ ही 22 जुलाई को राज्य ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ (पेड़ लगाओ और बचाओ) के संदेश के साथ ‘वन महोत्सव’ मनाया गया। प्रदेश सरकार 2027 तक राज्य में हरित आवरण 15% का लक्ष्य रखा है और यह जनभागीदारी से होगा।‘माता भूमि पुत्रो अहं पृथिव्या’ की भावना से पौधारोपण का शुभारंभ हुआ l
ऐसे में इस वर्ष ‘माता भूमि पुत्रो अहं पृथिव्या’ (पृथ्वी मेरी माता है मैं उसकी संतान हूं) की भावना के साथ पौधारोपण किया गया। जब 30 करोड़ पौधे परिपक्व होंगे तो वे 6774 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगे। वन विभाग के एक प्रेस बयान के अनुसार, इन पेड़ों से 17.66 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड पृथक्करण भी होगा। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में सहायक शिक्षक अखिलेश द्विवेदी उर्फ़ राजू दुबे ने छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा पौधे की देखभाल करने की तरीका समझाया l कार्यक्रम में सहायक शिक्षक अनिल कुमार पांडेय, प्रियंका सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार शाह , युवा पत्रकार किरेश पांडेय, शक्ती कुमार, वैभव तिवारी आदि मौजूद रहे l
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…