September 12, 2024

फ़ीस विसंगतियों को लेकर छात्रों ने किया धरना

Spread the love

फीस विसंगतियों को लेकर छात्रों ने किया धरना

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में फीस को लेकर  भटनी थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर प्राइवेट महाविद्यालय बहादुर यादव मेमोरियल के स्नातक के छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन भटनी थाना के गंडक पुल तिराहे पर हुआ। छात्रों का आरोप है की सरकारी फीस के अनुसार प्राइवेट विद्यालयों का फीस थोड़ा बहुत अधिक होना चाहिए ना की मनमानी होना चाहिए। छात्रों ने यह बताया कि सेमेस्टर वाइज शुल्क ₹1500 की जगह पर थोड़ा ना करके मनमानी ₹2500 से ₹3000 की धनराशि वसूली जा रही है। तकरीबन डेढ़ घंटे धरना करने के कारण वाहन संबंधी विभिन्न समस्याएं भी खड़ी हुई। फिर भटनी प्रशासन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि हम आपकी समस्याओं का निदान करेंगे जिस के संबंध में उन्होंने विद्यालय में फौरन ही मीटिंग रखी। विद्यालय के कुछ अध्यापकों द्वारा छात्रों पर दबाव बनाया गया। हालांकि भाटपाररानी सीओ और एसडीएम सलेमपुर की मौजूदगी में छात्रों ने अपनी अपनी बात रखी जिसका कोई खास हल नहीं निकला। ऐसो गोपाल पांडे ने छात्रों से कहा कि आप सभी बच्चे अपने अपने सेक्शन में दो-दो लोगों को चुनकर एक कमेटी का गठन करें ताकि फ़ीस से जुड़ी इस तरह की विसंगतियों को दूर की जा सके।

115150cookie-checkफ़ीस विसंगतियों को लेकर छात्रों ने किया धरना