विपक्ष के वोटर बीजेपी पार्टी को समर्थन देने में जुटे- चर्चा
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। डबल इंजन की सरकार नही ट्रिपल इंजन की सरकार होने जा रही है बीजेपी की पार्टी, पथरदेवा कार्यकर्ता सम्मेलन में जबसे यह सम्बोधन जिलाध्यक्ष के जुबान से जनता ने सुना है तब से खुशी का माहौल छा गया है। आज पथरदेवा के एक चाय की दुकान पर क्षेत्रिय जनता के बीच चर्चा हुई कि अब बीजेपी के किसी कैंडिडेट को हराना बहुत बड़ी समस्या है । इस बीच विपक्ष पार्टी को समर्थन करने वाली जनता ने आज यह जान लिया है कि बीजेपी पार्टी देश में ही नही अपितु विदेशों में भी नाम कमा ली है। चर्चा रही कि सर झुकाकर चलने से अच्छा है कि बीजेपी पार्टी को समर्थन देकर सदस्य बनकर वोट किया जाए ताकि जितने पर भाजपा के बैनर तले जीते गए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी डॉक्टर विंध्याचल मद्देशिया से निम्न लाभ उठाया जा सके और क्षेत्र का विकास कराया जा सके। सम्मेलन कार्यक्रम में उमड़ी जनसैलाब आज पथरदेवा के विपक्षी पार्टी प्रत्यासियो के लिए सिर दर्द बन गया है। हजारों हजारों की संख्या में महिला और पुरषो का तांता कार्यक्रम के बीच जीत का विगुल बजा गया। जो क्षेत्रिय जनता के बीच आज चर्चा का विषय बना रहा।