अभियान के जागरुक करते पूर्व ब्लाक प्रमुख बिक्रमा यादव
अमिट रेखा /क्राईम रिपोर्टर/ रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा कुशीनगर/
विधानसभा पड़रौना के ग्राम सभा सोनवल में बूथ पर यूथ का ऐलान जन मन विजय अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करते मुख्य अतिथि स्वामी पूर्व ब्लाक प्रमुख बिक्रमा यादव और 2022 में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपील किए वो बूथ स्तर की समीक्षा कर कार्यकर्ता से यह अपील किया गया कि समाजवादी सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुँचाया जाए व भाजपा जो पूरी तरह से 5 वर्षो में झूठे वादे की सरकार रही आमजन व किसान नवजवानों से लगातार झूठा वादा किया तथा आज प्रदेश में यह हाल है कि प्रत्येक दिन युवा आत्महत्या करने पर भी मजबूर है किसान की दशा चाहे व गन्ने की फसल हो या धान की खेती पूरी तरह से जलमग्न हुई जिसकी खोज खबर तक नही है जिससे किसान आज बदहाल हुआ है कार्यक्रम का संचालन बाबुख़ान व अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश यादव ने किया विशेष रूप से कार्यक्रम मे पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव जी विजेन्द्र पाल यादव उर्फ बबलू यादव ओमप्रकाश यादव जी शुभम यादव बजरंगी यादव रूपेंद्र यादव श्याम बिहारी लाल श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव मोबिन अंसारी प्रेम कुशवाहा जीउत चौरसिया वीरेंदर नरसिंह चौहान हरिहर चौधरी गुप्ता अवधेश मधेशिया संदीप गोड़ धर्मेंद्र जैसवाल अविनाश यादव जवाहिर यादव जी राजेन्द्र कुशवाहा जी हरिलाल कुशवाहा जी मनमोहन यादव जी महातम यादव जी श्यामबदन यादव जी प्रभु यादव जी विश्वनाथ यादव जी ज्ञानेन्द्र यादव जी समेत सैकड़ों कार्यकता गण मौजूद रहे
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…