December 2, 2024

विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी ।

Spread the love

 

विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी ।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

महराजगंज 17 सितंबर 2021 मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत पाइप पेयजल योजना की समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक में फर्म जे एमसी प्रोजेक्ट्स द्वारा तैयार किए गए डीपीआर तथा स्वीकृति उपलब्धता एवं ग्राम पंचायतों में सेवा समिति संस्थान द्वारा समिति के गठन की बिंदुवार चर्चा की गई । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जेएमसी प्रोजेक्ट्स व सेवा समिति संस्थान के कार्यों में शिथिलता बरतने व डीपीआर को समय से प्रस्तुत नहीं करने के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट्स के एमजी को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाए ।वही समिति संस्थान द्वारा भी ग्रामों में जल समिति गठन में भी प्रगति ठीक न होने पर हिदायत दी कि ग्राम जल समिति का गठन जल्द से जल्द से जल्द पूरा किया जाए । उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ब्लॉक स्तर पर वीडियो से संपर्क कर पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं तथा फोटोग्राफ जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं । उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सेक्रेटरी ग्राम प्रधान से संपर्क कर समिति गठन में सहयोग प्राप्त किया जाए वही जेएमसी प्रोजेक्टस के कर्मचारियों को सुझाव दिया की भूमि उपलब्धता पर तत्काल डीपीआर प्रस्तुत की जाए और स्वीकृति प्राप्त कर कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाए शिथिलता पाए जाने पर कार्यवाही भी की जा सकती है उन्हें भी फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । ग्राम पंचायतों में जल समिति बनाने हेतु सात संस्थाये कार्य कर रही हैं परंतु अब तक मात्र 129 जल समितियों का ही गठन किया गया है ।

96820cookie-checkविकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी ।