विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विवरणिका का हुआ विमोचन।
अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल गोरखपुर
सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर में विज्ञान भारती द्वारा संचालित विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विवरणिका 2024 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ योगेंद्र कोहली ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी व विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र कोहली ने कहा कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में कुछ नया करने का अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के माध्यम से विद्यार्थी देश की सर्वोच्च वैज्ञानिक संस्थानों में यात्रा करने तथा अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए तैयार किए जाते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रांत समन्वयक डॉ सर्वेश मिश्र ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विद्यार्थी विज्ञान मंथन की इस वर्ष की प्रतियोगिता के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में विज्ञान के प्रति उनकी सोच को विकसित करने के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने का कार्य किया जाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चों को विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्तियों व राष्ट्रीय कैंप के लिए भी चयनित किया जाता है। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र मधुकर ने बच्चों को विज्ञान की महत्ता और विद्यार्थी विज्ञान मंथन से जुड़कर कार्य करने के बारे में आगे की भूमिकाओं पर अपने विचार रखे। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला समन्यक देवरिया अनिल त्रिपाठी ने बच्चों को विज्ञान की महत्ता के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक बस्ती अरविंद सिंह ने छात्रों को विद्यार्थी विज्ञान मंथन से जुड़ने और उसके कार्य करने के तौर तरीकों की जानकारी दी। गोरखपुर के सह समन्वयक प्रभात त्रिपाठी ने विज्ञान भारती और विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रमों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय ने किया एवं संचालन आचार्य एस. एन. कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रमेश प्रसाद, अभिषेक यादव, शिवेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा
।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…