हिंदी न्यूज़
विशुनपुरा देवरिया।
अर्जुन शर्मा
जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा थाना बघौचघाट में टेक्सी स्टेण्ड बाईपास देशी शराब की मोड़ व ग्राम सभा सेमरी मोड़ के नहर के पटरियों पर कई सालों से अतिक्रमण नहर के सफाई में बाधा उतपन्न करता दिख रहा है। यहां सरकार किसी की रहे या जाए पर अतिक्रमण करने वाले अपनी साठ- गाठ बराबर बैठाकर विभाग से बनाए रहते है। नहर के किनारे किसी का भूषा व चारा रखने की बड़ी झोपड़ी है तो कोई स्थायी निर्माण करने में लगा हुआ है। दुकानदार अपनी रोजमरा के लिए साईड से गुमटियां रखे हुए है। नहर के सफाई के समय लगभग 2 सौ मीटर ऐसे ही अतिक्रमण के आभाव में छूट जाता है। विभाग के द्वारा शक्तियाँ न बरतने से हर साल किसानों के खेत तक पानी सुचार रूप से नही पहुच पाता है जिससे कि किसानों को बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। इस अवस्था मे किसान हर साल की तरह इस साल भी कठिनाई के सामना करते देखे जा रहे है।परन्तु शासन प्रशासन विभाग और सरकार किसानों के हित के लिए कोई ठोस कदम उठाने से पीछे हट रही है।