वीर चंद भाई एस प्रजापति को प्रजापति कुम्हार महासभा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अमिट रेखा राकेश तिवारी प्रभारी गोरखपुर
पूरे देश में प्रजापति कुम्हार समाज को दिशा देने वाला संगठन राष्ट्रीय कुम्हार महासभा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरचंद्रभाई एस. प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के रहने वाले प्रजापति कुम्हार समाज मे लगातार सक्रिय रहने वाले एवं तन मन धन से समाज की सेवा करने का संकल्प लिए हुए और लगातार समाज के शोषित, वंचित, गरीब परिवारों का सहयोग करने एवं उनको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, समाज को नेतृत्व की दिशा में ले जाने वाले,राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिए सतत प्रत्यनशील प्रजापति कुम्हार समाज के प्रदेश के चीर परिचित चेहरा डॉ अरुण कुमार प्रजापति कों संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय कुम्हार महासभा, उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष किया नियुक्ति 3 वर्ष के लिए मान्य होगी। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरचंद्रभाई एस.प्रजापति ने उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति से यह अपेक्षा की है कि कुम्हार समाज कि इस विकास यात्रा में प्रतिबद्धता, संवेदना एवं समाज सेवा के श्रेष्ठ आदर्श को ध्यान में रखते हुए और इस पद की गरिमा को बनाए रखने हेतु लगातारकार्य करते रहेंगे और राष्ट्रीय कुम्हार महासभा का विस्तार प्रत्येक जनपद में करते हुए इसके उद्देश्यों एवं भावनाओं को जन जन तक पहुंचने का काम करेंगे। उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि महासभा के इस महत्वपूर्ण पद के अनुरूप आप अच्छी तरह से राष्ट्रीय कुमार महासभा के उद्देश्यों को पढ़-पूर्ण करने में पूरा सहयोग करेंगे एवं प्रजापति कुम्हार समाज में विकास की गाथा अपनी शिक्षा और अनुभव के आधार पर समाज को अच्छा नेतृत्व प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। डॉ अरुण कुमार प्रजापति के मनोनयन पर राष्ट्रीय महासचिव सुग्रीव पंडित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट के अजय प्रजापति, सभासद गगन प्रजापति, एडवोकेट शेषमणि प्रजापति, ठीकेदार राजकुमार प्रजापति, अखिलेश प्रजापति सहित प्रजापति कुम्हार समाज ने ख़ुशी ब्यक्त की है।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली