खजुरी बाजार में हर साल की तरह इस साल भी हुआ दशहरा मेला का आयोजन
अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी के अवसर पर रविवार की देर रात तक ग्रामीण क्षेत्रों में बने पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नेत्रदर्शन होते ही मां दुर्गा के जयकारे से पंडाल गूंज उठे। मां दुर्गा की आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
हर साल की तरह इस साल भी खजुरी बाजार में कलस स्थापना हुआ और नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व में वैसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन सप्तमी को जैसे ही पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं की विधिवत पूजा के बाद नेत्रदर्शन होता है, पंडाल जयकारे से गूंज उठते हैं। इस साल नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में सभी चौराहे पर पंडाल बने हुए हैं जहां मां दुर्गा के विविध स्वरुपों की प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो,
रविवार को सप्तमी के अवसर पर दुर्गा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का मुहुर्त के अनुसार देर रात तक पट खोल दिया गया। उसके बाद जयकारे से पंडाल गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा सहित सभी देवी देवताओं की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। पंडालों में पहले दिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी।
नेत्र दर्शन में मौजूद रहें खजुरी ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता,दिनानाथ गुप्ता,डा.रामाशंकर कुशवाहा, प्रेम गुप्ता,लक्ष्मण गुप्ता, संदीप गोंड, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, गया तिवारी, शशिवेंद्र शुक्ला सभी ग्राम वासी मौजूद मौजूद रहें।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…