अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी
आज दिनांक 04/09/2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा द्वारा आधारशिला वृद्धाआश्रम पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिव केस फाइंडिंग एवं निक्षय पोषण योजना से क्षय रोगियों को लाभान्वित कराने हेतु कार्यक्रम किया गया, जिसमें डा अंग्रेश सिंह, डॉ सी बी पांडे, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला , एस टी एल एस अर्जुन सिंह, टी बी एच बी विमलेश कुमार, एल टी मकबूल आलम के द्वारा कुल 40 पुरष एवं 28 महिलाओं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और साथ में ही आधारशिला वृद्धाआश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार जी मौजूद रहे

922200cookie-checkवृद्ध आश्रम में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम
More Stories
सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया
गांव की समस्या गांव मे समाधान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा गोइती मे चौपाल कार्यक्रम आयोजित
समाजसेवी आजाद गौतम ने जरूरतमंदों के बीच बाटे शाल