मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज, मंडल प्रभारी।
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के अभियान की शुरुआत आज महराजगंज जनपद में की गई जिसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के खेलकूद एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया.। जनपद में पहुंचे प्रदेश के मंत्री ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में उनके मंत्री ने मेरे ऊपर गोली चलवाई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तब उन्होंने कितने मंत्रियों को बर्खास्त किया था पहले उन्हें अपने आपको आईने में झांक कर देखना चाहिए- उपेंद्र तिवारी ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उस घटना का स्वतः संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है। उन्होंने एसआईटी जांच गठित कर 8 दिन का समय दिया है। घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की जब सरकार थी तब तब उन्हीं के विधायक और मंत्री अंबिका चौधरी ने मेरे ऊपर गोली चलवाया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। तब उन्होंने कितने मंत्रियों को बर्खास्त किया था उन्हें पहले अपने आपको आईने में झांक कर देखना चाहिए। आज सभी पार्टियां मुद्दा विहीन हो गई हैं इसीलिए कहीं भी कोई घटना हो रही है तो वह आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। इसे प्रदेश की जनता भली भांति समझती है।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…