November 3, 2024

उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

– आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के अभियान की शुरुआत आज महराजगंज जनपद में की गई जिसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के खेलकूद एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया.। जनपद में पहुंचे प्रदेश के मंत्री ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में उनके मंत्री ने मेरे ऊपर गोली चलवाई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तब उन्होंने कितने मंत्रियों को बर्खास्त किया था पहले उन्हें अपने आपको आईने में झांक कर देखना चाहिए- उपेंद्र तिवारी ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उस घटना का स्वतः संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया है। उन्होंने एसआईटी जांच गठित कर 8 दिन का समय दिया है। घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की जब सरकार थी तब तब उन्हीं के विधायक और मंत्री अंबिका चौधरी ने मेरे ऊपर गोली चलवाया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। तब उन्होंने कितने मंत्रियों को बर्खास्त किया था उन्हें पहले अपने आपको आईने में झांक कर देखना चाहिए। आज सभी पार्टियां मुद्दा विहीन हो गई हैं इसीलिए कहीं भी कोई घटना हो रही है तो वह आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। इसे प्रदेश की जनता भली भांति समझती है।

100650cookie-checkउत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना