तरया सुजान पुलिस ने तीन साईबर अपराधियों को तमकुही राज से गिरफ्तार किया
अपराधियों के पास से ₹129550 नगद बरामद
कुशीनगर जनपद के साथ ही अगल-बगल के जनपदों में भी सक्रिय थे साइबर अपराधी
अमिटरेखा
कृष्णा यादव /तहसील प्रभारी/तमकुही राज/कुशीनगर
प्राप्त समचार अनुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज फुल चंद कनौजिया के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के लिए अंतरण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत तरया सुजान में 15 सितंबर को सलेमगढ़ निवासी अंतिमा द्विवेदी पत्नी अशोक कुमार द्विवेदी पत्रकार की यूपी बड़ौदा बैंक शाखा सलेमगढ़ के बचत खाता से रुपया 3लाख 25हजार गायब होने के संबंध में तरया सुजान थाने में 66 डी आईटी एक्ट v/sअज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया था वहीं थाना अहिरौली बाजार में एक पीड़ित के बचत खाते से कई बार में ₹98हजार फर्जी तरीके से निकाले जाने के संबंध में धारा66डीआईटी एक्ट बनाम अज्ञात दर्ज मुकदमे के संबंध में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जनपद में बैंक खातों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए तत्काल स्थानीय पुलिस एवं साइबर सेल कुशीनगर के संयुक्त टीम गठन कर अभियान के सफल अनावरण एवं सन लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिया गया था।
इसी क्रम में तरयाजान पुलिस एवं साइबर सेल कुशीनगर की संयुक्त टीम ने अंगूठे के फिंगर प्रिंट का नकली क्लोन तैयार कर धार- पे- ऐप से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर जलसा जोंको तमकुही राज ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता मिली यह बस पकड़ कर कहीं जाने की फिराक में थे पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस के अनुसार काफी चौकन्ना करने वाली बातें बताएं की नकली प्रिंटर तैयार कर फर्जी जन सेवा केंद्र का रजिस्ट्रेशन कराकर खातों से रुपए निकालने का काम करते हैं फिनो बैंक के द्वारा केवाईसी करा कर धार- पे ऐप द्वारा आईडी बनाकर उसी के माध्यम से भूलेख की आई जी आर एस साइईट सेस्टाम्प पैड/ आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं, स्टाम्प पैड पर अंगुठे का निशान लगा रहता है उसी निशान को स्कैन कर रबड़ मोहर बनाने वाली मशीन से अंगुठे का क्लोन (डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट )मास्टर बटर पेपर की मदद से तैयार कर फिंगर स्कैन मशीन हो उस बनाए गए क्लोन को रखकर डाउनलोड आधार कार्ड नंबर को प्रयोग में लाकर संबंधित व्यक्ति के बैंक के खाता नंबर के संबंध में जानकारी कर धार पे नाम के ऐप के माध्यम से रुपए की निकासी करते हैं अपराधियों ने अन्य बैंकों से निकासी के कई जानकारियां पुलिस को दी है।
तरया सुजान थाने में दर्ज एफ आई आर पर एस एच ओ कपिल देव चौधरी ने सक्रियता दिखाते हुए अब तक साइबर क्राइम के मामले में बहुत बड़ी कामयाबी अपने मातहतों बहादुरपुर चौकी प्रभारी धनंजय राय उप निरीक्षक प्रदीप कुमार हेड कांस्टेबल बिजली सिंह राधेश्याम यादव कर्मवीर यादव राघवेंद्र सिंह अभिषेक राय थाना तरया सुजान के साथ ही कांस्टेबल चंद्रभान वर्मा विजय कुमार साइबर सेल कुशीनगर टीम के साथ तीन अपराधियों को पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी तथा बैंकों से धोखाधड़ी करके रुपया निकालने का बहुत बड़ा पर्दाफाश किया है।
पुलिस द्बारा जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों अपराधियों द्वारा अगल-बगल के जनपदों में भी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए धोखाधड़ी किया जाता रहा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है पकड़े गए अपराधी श्याम राजपूत्र पारसनाथ शौकीन तरकुलही पोस्ट झंगहा थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दीपक कुमार उत्तर राजेंद्र साहनी ग्राम जंगल पेपर पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा जितेंद्र गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद भागेलु अठन्नी बाजार पोस्ट लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया बताए जा रहे हैं पुलिस ने अपराधियों के पास से एक अदद सोनी कंपनी का लैपटॉप ,फिंगर स्केनर डिवाइस, एक अदद मोहर बनाने की मशीन, 5 मोबाइल, भिन्न-भिन्न कंपनी का 4 अदद सिम कार्ड 1 अदद वाहन रेनॉल्ट क्विड कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 52 bm22 42, टीन का डब्बा एक प्लास्टिक पारदर्शी का बोतल एक प्लास्टिक का डिब्बा ,एक काला कलर का डिब्बा तथा एक बेलना कार प्लास्टिक का रोल, एक प्लास्टिक के काले रंग की मग टाइप की कटोरी ,एक प्लास्टिक की पन्नी में सफेद पाउडर, ड्राइविंग लाइसेंस, सात एटीएम कार्ड, दो अदद पैन कार्ड ,दो निर्वाचन कार्ड ,एक अदद व्हीकल रजिस्ट्रेशन कार्ड, दो अदद चेक बुक सेंट्रल बैंक, 3 अदद कोलोन अंगूठा, दो अदद मास्टर पेपर जिस पर कई अंगूठे का निशान लगा हुआ तथा ₹129550 नगद बरामद किए गए हैं।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…