तरकुलवा पुलिस ने किया महिला / अभियुक्ता को गिरफ्तार
अमिट रेखा देवरिया/ तरकुलवा। पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष मृत्युन्जय राय के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/25 धारा 317(2),319(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत था, जिसमे तनिस्का ज्वेलर्स तरकुलवा की दुकान से उचक्का गिरी व धोखाधड़ी करके महिला अभियुक्ता निवासिनी मदरापाली खास थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया द्वारा दिनांक 26.02.2025 को तनिस्का ज्वेलर्स की दुकान से दूसरे की बहु बताकर चांदी का एक जोडी पाजेब 100/- रुपये नकद व 13,400/- रुपये उधार लेकर चले जाना पुनः कल दिनांक 27.02.2025 को 14,000/- रुपये का मंगलसुत्र लेने आना तथा अभियुक्ता द्वारा पूर्व में बताये गये मठिया रत्ती के प्रधान अजीज सेख की बहु बताने पर शक होने पर बताये गये ब्यक्ति को बुलाकर पहचान कराने पर पहचान करने से इन्कार करने के बाद मौके पर पकड़े जाना तथा अभियुक्ता निवासीनी मदरापाली खास थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया से ज्वेलर्स की दुकान से धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी सम्पत्ति की सतप्रतिशत बरामदगी की गयी है। उपरोक्त को पेश करने हेतु सम्बन्धित मा० न्यायालय देवरिया भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में 1.उ0नि0 अजहर अब्बास जैदी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया। 2. महिला आरक्षी अनीशा यादव थाना तरकुलवा जनपद देवरिया। बरादगी का विवरण- 1. एक जोड़ी सफेद धातु पायल की कीमती 13,500/- रूपये, व 100 रुपये नगद ।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…