अमिट रेखा – अब्दुल आज़म
दुदही(कुशीनगर)कोविड19 के प्रकोप के चलते बंद हुए ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए युवा शक्ति संगठन और नमोसेना के संयुक्त तत्वावधान में मनोज कुंदन की अगुवाई में व्यापारियों ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
ज्ञापन में थावे,कप्तान गंज,गोरखपुर रेलखंड की एक मात्र लंबी दूरी की ट्रेन छपरा कचहरी – लखनऊ को विशेष ट्रेन के रुप में संचालित करने और बंद पड़े आरक्षण काउंटर को पुनः चालू करने की मांग की गई। संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता कुंदन ने कहा कि ट्रेन ही सबसे सुलभ और सस्ता आवागमन का साधन है और इसके बंद होने से इस पिछड़े इलाके.की जनता डग्गामार वाहनो पर मनमाना किराया देकर यात्रा करने पर मजबूर है।साथ ही आरक्षण काउंटर बंद होने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को आरक्षण के लिए बीस से सौ किमी की यात्रा करनी पड़ रही है। जनता के हित को देखते हुए ट्रेन का परिचालन और आरक्षण की सुविधा बहाल किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर बड़ी लाईन संघर्ष समिति के अथ्यक्ष सुशील गोयल,सुनील यशराज, अनिकेत मिश्रा,आज़म खान, विशाल रौनियार, संजय मद्धेशिया,संजय मित्तल, पिंटू रौनियार, आदि व्यापारी मौजूद रहे।